scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चों की Vaccine और Booster Dose पर अपने सभी सवालों का देखें जवाब

बच्चों की Vaccine और Booster Dose पर अपने सभी सवालों का देखें जवाब

देश में लंबे समय से टीकाकरण चल रहा है लेकिन लोगों के मन में सवाल ये था कि बच्चों को वैक्सीन कब मिलेगी. 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का ये इंतजार भी खत्म कर दिया. ल पीएम मोदी ने 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन का तोहफा दिया और 3 जनवरी से इन बच्चों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा पीएम मोदी ने बूस्टर डोज के लिए भी कहा कि ये सिर्फ बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही लगेगी. इस एपिसोड में बच्चों की वैक्सीन और बूस्टर डोज़ से जुड़े तमाम सवालों के जवाब मिलेंगे. देखिए.

Prime Minister Narendra Modi has announced that children aged between 15 to 18 years will be able to get the corona vaccine from January 3. PM also said that the precaution dose (booster dose) will be given to elderly people, health workers and frontline workers. In this episode, we will answer your all questions related to booster doses and children's vaccines. Watch.

Advertisement
Advertisement