24 का रण जितना करीब आता जा रहा है उतना ही मुद्दों की आंच तेज होती जा रही है. महाराष्ट्र में पहले औरंगजेब पर सियासत गरम हुई और अब बारी टीपू सुल्तान की है. कई महीनों से कर्नाटक में टीपू सुल्तान को लेकर खींचतान मची है और अब महाराष्ट्र के धुले में टीपू सुल्तान के स्मारक को गिरा दिया गया. औरंगजेब की तरह इस विवाद से भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी जुडी है.
The closer the battle of 24 is getting closer, the more the heat of the issues is increasing. In Maharashtra, first Aurangzeb name got heated up and now it is Tipu Sultan's turn. Watch this video to know more.