खिलाड़ियों से यौन शोषण के मामले में FIR दर्ज होवे के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में पहुंचे हैं. इस वक्त थाने में जांच टीम के सारे लोग मौजूद हैं. इनमें 7 महिला पुलिसकर्मी भी हैं. उधर यौन शोषण मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह ने शक्ति प्रदर्शन किया.
Vinesh Phogat and Bajrang Punia have reached the Connaught Place police station in Delhi after an FIR has been registered in the case of sexual exploitation of players. At this time all the people of the investigation team are present in the police station. Watch whats gonna happen next in this case.