आज जैसलमेर में बीएसएफ का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया. पहली बार दिल्ली से दूर सरहद के पास इसका आयोजन हुआ। समारोह में गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस मौके पर बीएसएफ के जांबाजों ने शानदार करतब दिखाए. अमित शाह ने परेड की सलामी ली और परेड निरीक्षण भी किया. इस मौके पर अमित शाह ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर प्रहरियों के परिवार को सम्मानित किया. समारोह में अदम्य साहस और कर्तव्यपरायणता के लिए पुलिस मेडल और वीरता पदक भी दिए गए. गृह मंत्री ने कहा कि देश भर के पुलिस बल और BSF सहित 35,000 जवानों ने देश की अलग- अलग सीमाओं पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. अमित शाह ने कहा कि बीएसएफ देश में सबसे चुनौतीपूर्ण सीमाओं की रक्षा का भार संभाल रही है. गृह मंत्री ने कोरोना काल के दौरान बीएसएफ के योगदान का भी जिक्र किया. देखिए ये एपिसोड.
In his two-day Rajasthan visit, Union Home Minister Amit Shah attended the BSF Raising Day Parade at Jaisalmer on Sunday. Amit Shah had reached Jaisalmer on Saturday. The foundation day program of BSF was organized at the Shaheed Poonam Singh Stadium located at the district headquarters. In his address, Amit Shah paid tribute to martyr Poonam Singh during this period. Watch this episode for detailed information.