1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. कोरोना काल में बेरोजगारी, महंगाई, वायरस, वैक्सीन, चीन, किसान आंदोलन, कृषि कानून पर विवाद, ये सब कुछ देखने को मिला और यही वजह है कि सभी को बजट से बहुत अच्छी उम्मीदें हैं. गृहणी से लेकर किसान तक बहुत उम्मीदें लगाए बजट का इंतजार कर रहा है. उम्मीदें हैं सिलिंडर गैस की कीमतें कम होने का, उम्मीदें हैं महंगाई कम होने का, उम्मीदें हैं टैक्स स्लैब बढ़ने का और उम्मीदें हैं नौकरियों के नए अवसरों का. देखें बजट का 'श्वेतपत्र'.