scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri Bulldozer: दिल्ली के जहांगीरपुरी में योगी स्टाइल में चले बुलडोजर!

Jahangirpuri Bulldozer: दिल्ली के जहांगीरपुरी में योगी स्टाइल में चले बुलडोजर!

सुबह दनदनाते हुए एमसीडी के 9 बुलडोजर जहांगिरपुरी पहुंचे. आदेश साफ था. दंगाईयों को जीवनभर का सबक सिखाना है और अवैध कब्जा जमींदोज कर देना है. चाहे वो मस्जिद का हो या मंदिर का हो, दुकान का हो या मकान का. बुलडोजर ने मोर्चा संभाला और सामने के अवैध कब्जों को मटियामेट करते चले गए. कुशल चौराहे के कबाड़खानों का कचूमर निकालते हुए बुलडोजर पहुंचे मस्जिद के पास उसी मस्जिद के पास जहां 16 अप्रैल को दंगा हुआ था, पत्थरबाजी हुई थी. इस वीडियो में देखें आगे क्या हुआ.

The police confirmed that bulldozing has been stopped in Jahangirpuri. Ahead of this illegal construction also get demolished near mosque. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement