उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाइवे पर रविवार की शाम ऐसा हादसा हुआ जिसने देश भर में शोक की लहर दौडा दी. एमपी के पन्ना से 28 चारधाम तीर्थयात्रियो को लेकर ये बस आई थी और यमुनोत्री हाइवे से गुजर रही थी लेकिन बस बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे के बाद आनन फानन मे रेस्क्यू अभियान छेडा गया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर गहरी खाई से लोगों को निकालना शुरू किया. सबको अस्पताल ले जाया गया लेकिन मौतो का डराने वाला आंकडा लगातार बढता रहा. देखें ये वीडियो.
Tragic bus accident in Uttarakhand. Bus carrying 28 pilgrims fall into gorge. Uttarkhand CM Pushkar Dhami has ordered a probe into the accident. Watch this video to know more.