scorecardresearch
 
Advertisement

PM की घोषणा के बाद Modi Cabinet से भी मंजूरी, अब संसद से रद्द होंगे Farm Laws

PM की घोषणा के बाद Modi Cabinet से भी मंजूरी, अब संसद से रद्द होंगे Farm Laws

मोदी कैबिनेट ने तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कानून वापसी के प्रस्ताव को संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा. इसके बाद तीनों कृषि कानून खत्म हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच दिन पहले तीनों कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था. पीएम ने कहा था कि हम कानून किसानों के हित में लाए थे पर कुछ किसानों को समझाने में नाकाम रहे. वहीं, दूसरी ओर किसान नेता राकेश टिकैत आज गाजियाबाद के सदरपुर गांव में किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे और उनका समर्थन किया. उनका कहना है कि एक समान मुआवजे की मांग को लेकर यहां किसान संघर्ष कर रहे हैं जो उंन्हे मिलना चाहिए. देखिए ये रिपोर्ट.

The Union Cabinet on Wednesday approved the central government's proposal to repeal the three contentious farm laws in the cabinet meeting held by Prime Minister Modi. While on the other hand, Farmer leader Rakesh Tikait reached the protest site of farmers in Sadarpur village of Ghaziabad. Watch.

Advertisement
Advertisement