scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली पुलिस तक पहुंचा MCD चुनाव के दौरान मारपीट का मामला

दिल्ली पुलिस तक पहुंचा MCD चुनाव के दौरान मारपीट का मामला

MCD चुनाव के दौरान मारपीट का मामला दिल्ली पुलिस तक जा पहुंचा है. बीजेपी और आप ने सेंट्रल डिस्ट्रिक में शिकायत दर्ज कराई है. दोनों ने एक दूसरे पर पिटाई का आरोप लगाया है. अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है. इस बीच बीजेपी ने एक और पोस्टर वार किया है. इस बार पोस्टर एमसीडी में हुए हंगामे को लेकर है. पोस्टर पर दुर्गेश पाठक, आतिशी और शैली ओबरॉय की तस्वीरें हैं और लिखा है-खलनायिका.

The matter of assault during the MCD elections has reached the Delhi Police. BJP and AAP have filed a complaint in the Central District. Both have accused each other of beating. Till now FIR has not been registered. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement