दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले पर CBI ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. CBI ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाख़िल की है. चार्जशीट में 7 आरोपियों के नाम हैं लेकिन इसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है. आरोप पत्र में कहा गया है कि सिसोदिया के खिलाफ अभी जांच चल रही है.
CBI has filed a charge sheet in the court on the scam in Delhi Excise Policy. CBI has filed the charge sheet in Delhi's Rouse Avenue Court. There are names of 7 accused in the charge sheet but Manish Sisodia's name is not there.