शुक्रवार को नई दिल्ली के बरार स्क्वायर श्मशान घाट के अंदर सशस्त्र बलों के जवानों ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी. श्मशान घाट के बाहर शोक मनाने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई है. बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक Mi-17V5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी. जिसे लेकर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. देखें वीडियो.