Mega Road show of AAP in Punjab: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन चुकी है अब सवाल उठता है कि आखिर कब योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान रविवार को योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी करेंगे. माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ होली के बाद मुख्यमंत्री पद पर शपथ ले सकते हैं. इस बीच पंजाब में भी जश्न का माहौल है. Arvind Kejriwal और भगवंत मान मिलकर पंजाब में मेगा रोड शो कर रहे हैं. इस वीडियो में देखें कि किस पार्टी में जश्न और किस पार्टी में दुख की लहर है.
Mega Road Show of AAP in Punjab: AAP supporters and workers were out in force, carrying the national flag. Cutouts of Kejriwal and Mann were seen on Amritsar roads as the party held its Mega roadshow.