दिल्ली की आबकारी नीति की सीबीआई जांच को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार आमने सामने आ गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमकर बरसे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केंद्र पर सीधा निशाना साधा है. केजरीवाल ने सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी गिरफ्तारी और जेल से नहीं डरती. वो सावरकर की औलाद हैं और हम भगत सिंह की. जो फांसी से भी नहीं डरे थे. दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट के आधार पर ये सिफारिश की गई है. जांच रिपोर्ट में मोटे तौर पर कुछ गंभीर आरोप लगाए है. रिपोर्ट का सार है ये कि आबकारी नीति से बड़े पैमाने पर करप्शन हुआ है. कुछ शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाकर दिल्ली की सरकार और आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने पैसा बनाया. सबसे बड़ा आरोप ये है कि करप्शन का पैसा पंजाब के चुनाव में लगाया गया. देखें वीडियो.