दस दिन तक चांद से जुड़े अनसुलझे राज सुलझाने की कोशिशों के बाद आखिर हमारा प्रज्ञान रोवर गहरी नींद में सो गया. चांद पर अब एक लंबी रात है और माइनस 200 के पारे में प्रज्ञान रोवर और विक्रम लैंडर का काम करना मुमकिन नहीं है. लेकिन स्लीप मोड में जाने से पहले रोवर और लैंडर ने कई ऐसी जानकारियां हम को दे दी है जिनसे मानवता का भला हो सकता है.
After trying for ten days to solve the unsolved secrets related to the moon, finally our Pragyan rover fell into a deep sleep. It is now a long night on the moon and it is not possible for Pragyan Rover and Vikram Lander to work in minus 200 degrees Celsius.