scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban राज के आते ही बदल गया Afghanistan, हर तरफ हाहाकारी मंजर

Taliban राज के आते ही बदल गया Afghanistan, हर तरफ हाहाकारी मंजर

तालिबान राज के आते ही अफगानिस्तान बदल गया. हर तरफ से हाहाकारी तस्वीरें आ रही हैं जो यकीन से परे हैं, जो डरा रही हैं, यकीन नहीं आ रहा है कि कोई इंसान ऐसा कर सकता है. जिस रनवे तक आम आदमी का घुसना मुश्किल है वहां लोग प्लेन पर जबरन सवार हो रहे हैं. अमेरिकी विमान के साथ दौड़ रहे है लेकिन असली तस्वीर बाकी है. हद तो तब हो गई जब कुछ लोगों ने खुद को विमान के विंग से बांध लिया और फिर जो हुआ वो देख कर सांसें थम जाएंगी. विमान में बंधे लोग ऊंचाई पर जाते ही नीचे जा गिरे. 20 साल पहले जिस तालिबान को अमेरिका ने अफगानिस्तान से खदेड़ दिया था, वही तालिबान काबुल की सड़कों से लेकर राष्ट्रपति आवास तक काबिज हो गया है. काबुल में भारी अफरातफरी है. देश छोड़ने के लिए लोगों का हुजूम एयरपोर्ट पर जमा है. देखिए.

At least five people were killed amid reports of heavy gunfire at Kabul airport as thousands of Afghan citizens thronged the tarmac to board the last few flights leaving Afghanistan. Videos shared on different social media platforms showed hordes of Afghan nationals jostling to climb into a plane to fly out of the country. In just a week of armed conquest, the Taliban have taken control of the capital city of Kabul after Afghanistan President Ashraf Ghani fled the country and sought asylum in Tajikistan. Watch this video.

Advertisement
Advertisement