उत्तर प्रदेश का हाथरस आज जबरदस्त अखाड़ा बना हुआ है. आरएलडी, समाजवादी पार्टी, भीम आर्मी के चंद्रशेखर सब वहां मौजूद हैं. इसी बीच आरएलडी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन पर बेवजह लाठीचार्ज किया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि लोगों ने बैरिकेट तोड़ने की कोशिश की और एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ बदसलूकी की जिसके बाद ही लाठीचार्ज करना पड़ा. देखें वीडियो.