scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में और ब‍िगड़े हालात, रूस ने चेर्नोबिल न्यूक्ल‍ियर प्लांट पर क‍िया कब्जा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में और ब‍िगड़े हालात, रूस ने चेर्नोबिल न्यूक्ल‍ियर प्लांट पर क‍िया कब्जा

Russia-Ukraine War: प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी ने गुरुवार को व्लादिमीर पुतिन से बात की और रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को खत्म समाप्त करने को कहा. रूसी राष्ट्रपति के साथ एक फोन कॉल में, प्रधानमंत्री मोदी ने राजनयिक संवाद और बातचीत के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने की मांग की. पीएमओ ने कहा कि मोदी और पुतिन, दोनों इस बात पर सहमत हैं कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल मुद्दे पर लगातार संपर्क बनाए रखेंगे. इस बीच खबर आई है क‍ि चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र (Chernobyl Nuclear Plant) पर रूसी बलों ने कब्जा कर लिया है.

Prime Minister Narendra Modi on Thursday spoke to Vladimir Putin and called for an immediate cessation of violence between Russia and Ukraine. On the other hand, the Chernobyl nuclear power plant has been captured by Russian forces. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement