कश्मीर फाइल्स को लेकर देश भर में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है. इस बीच दिल्ली में कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग रखी गयी जिसपर अरविंद केजरीवाल का 'यूट्यूब पर अपलोड कर दो सब देख लेंगे फ्री में ये फिल्म' वाला बयान सामने आया जिसके बाद से ही उन्हें कड़ी निंदा का सामना करना पड़ रहा है. इस वीडियो में आजतक से ख़ास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने अपने इस बयान और कश्मीरी पंडितों को लेकर क्या कहा और कैसे उन्होंने कश्मीरी पंडितों की मुसीबतों के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है देेखें.
In an exclusive Interviw with Aaj Tak Delhi CM Arvind Kejriwal accused the BJP of doing politics over 'The Kashmir Files'. He also mentioned that, 'Kashmiri Pandits need rehabilitation, not film' Watch this video to know more.