Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली से आया नमूना आतंकवाद का सच्चा हितैषी है. वो अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करता है और जब भारत की सेना पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तब ये भारत के बहादुर जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है?
During the election campaign in Gujarat, UP CM Yogi Adityanath made a big attack on Kejriwal. Yogi Adityanath while addressing a public meeting said that the model of Aam Aadmi Party from Delhi is a true sympathizer of terrorism.