यूपी में हिंसा का अब हिसाब हो रहा है. सीएम योगी सख्त हैं और एक्शन जबरदस्त है. 10 जून को जुमे के दिन जहां सबसे ज्यादा हिंसा हुईं वहां सबसे ज्यादा गिरफ्तार हुए. प्रयागराज में अब तक 91 लोगों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इसमें मास्टरमाइंड जावेद पंप भी शामिल है. यूपी में जुमे की नमाज के बाद बरसते हर पत्थर का हिसाब हो रहा है. हर उस साजिश की तफ्तीश हो रही है जिसने बच्चों को ढाल बनाया. मुस्लिम धर्म गुरुओं ने पुलिस को बाकायदा लिख कर दिया था कि जुमे की नमाज के बाद न कोई प्रदर्शन होगा, न कोई जलसा. किसी तरह की नारेबाजी भी नहीं होगी लेकिन शुक्रवार को जो हुआ वो सन्न करने वाला था. देेखें वीडियो.
On June 10, the day where the maximum violence took place, the maximum number of arrests were made. So far 91 people accused have been arrested in Prayagraj, including mastermind Javed Pump. Watch this video to know more.