scorecardresearch
 
Advertisement

UP चुनाव में Kairana का दांव! पलायन पीड़ितों को CM Yogi का मरहम

UP चुनाव में Kairana का दांव! पलायन पीड़ितों को CM Yogi का मरहम

यूपी चुनाव में कैराना का दांव भरपूर चला जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आज कैराना में उन परिवारों से मिले जिन्हें यहां से पलायन करना पड़ा था. योगी ने इस परिवार का हौसला बढ़ाया और कहा कि कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. योगी ने बाद में दो टूक साफ कर दिया कि कैराना से गए सारे लोग वापस लौट चुके हैं और सरकार हर कदम पर उनके साथ है. बिना किसी भेदभाव के राज्य में विकास और विश्वास का माहौल कायम है. परिवार से मुलाकात के बाद योगी ने कहा कि उनकी सरकार सूबे से अपराध और अपराधियों के सफाए के लिए प्रतिबद्ध है. योगी ने अपनी कैराना यात्रा को चुनावों से जोड़ने के आरोपों को खारिज भी कर दिया. देखिए ये रिपोर्ट.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Monday meets Kairana residents who returned after the migration in 2016. According to reports, several families in Kairana had migrated in 2016 due to threats from another community. Watch this report.

Advertisement
Advertisement