scorecardresearch
 
Advertisement

Kairana से CM Yogi का वादा, "अपराधियों को करना होगा पलायन"

Kairana से CM Yogi का वादा, "अपराधियों को करना होगा पलायन"

यूपी चुनावों में एक बार फिर कैराना को लेकर सियासत गरमा गई है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कैराना पहुंचे. वहां लोगों से बात की और भरोसा दिलाया कि अब अपराधियों की खैर नहीं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि अपराध पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी. 2016 में जो चंद परिवारों के साथ हुआ था, उन जख्मों पर मरहम लगाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कैराना पहुंचे. चुनावों के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री के इस दौरे पर विपक्ष के सवाल जरूर उठे, लेकिन मुख्यमंत्री ने परवाह नहीं की. बीजेपी के कई नेताओं के साथ सीएम योगी कैराना के उस इलाके में पहुंचे, जहां 2016 में पलायन की बात कही गई. देखिए ये एपिसोड.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Monday meets Kairana residents who returned after the migration in 2016. Yogi Adityanath said that peace restored peace in Kairana because of the BJP government's policy of zero-tolerance against crimes. A number of families have returned to Kairana now. However, CM Yogi's Kairana visit invited political attacks from opposition. Watch this report.

Advertisement
Advertisement