scorecardresearch
 
Advertisement

Congress Protest: महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का मार्च, राहुल और प्रियंका गांधी हिरासत में

Congress Protest: महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का मार्च, राहुल और प्रियंका गांधी हिरासत में

महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने आज जबरस्त हल्ला बोला है. काले कपड़ों में कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला है लेकिन पुलिस ने मार्च को आगे बढ़ने नहीं दिया. कांग्रेस ने इससे पहले भी महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया है. मगर इस बार न केवल उसके कार्यकर्ताओं की संख्या पहले से कहीं ज्यादा थी बल्कि इस बार सांसदों से लेकर उसके तमाम बड़े नेता सड़क पर उतरे. कांग्रेस के तमाम नेता हिरासत में ले लिए गए हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में लेकर दिल्ली के किंग्सवे कैंप पुलिस लाइन में लाया गया है. हिरासत के बाद प्रियंका ने कहा कि - हैरानी है कि सरकार को महंगाई नहीं दिखती. देखें ये वीडियो.

Congress has made a strong ruckus today against inflation and unemployment. Congress leaders in black clothes have marched till Rashtrapati Bhavan but the police did not allow the march to proceed. Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi detained. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement