अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडेंगे. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत ने साफ कर दिया है कि वो अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे है. जहां तक राजस्थान के मुख्यमंत्री का सवाल है तो गहलोत ने ये मसला भी आलाकमान पर छोड़ दिया है. तो सवाल ये है कि क्या अशोक गहलोत कांग्रेस आलाकमान से नाराज हैं या फिर ये सब वे जबरदस्ती कर रहे हैं. देखें.
Ashok Gehlot will not contest for the post of Congress President. After meeting Sonia Gandhi, Gehlot made it clear that he was not going to contest for the post of president. Also, he said sorry to Sonia Gandhi for this political ruckus. Watch.