scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: महाठग के निशाने पर केजरीवाल और दो मंत्री, जेल से सुकेश की 'मनोहर कहानियां'!

Delhi: महाठग के निशाने पर केजरीवाल और दो मंत्री, जेल से सुकेश की 'मनोहर कहानियां'!

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सतेंद्र जैन पर सवाल उठाए तो सियासी घमासान शुरू हो गया है. केजरीवाल का नाम अपनी चिट्ठी में लिखते हुए सुकेश ने बताया है कि 50 करोड़़ की डील के बारे में केजरीवाल जानते थे और वो खुद भी संपर्क में थे. अब सुकेश के इन तमाम आरोपों को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल और उनकी सरकार को घेरा है. मलिका मल्होत्रा के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये रिपोर्ट.

When Mahathug Sukesh Chandrashekhar raised questions about Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Minister Satendra Jain, then the political turmoil started. Writing Kejriwal's name in his letter, Sukesh has told that Kejriwal knew about the 50 crore deal and he was also in touch. Now the BJP has surrounded Kejriwal and his government regarding all these allegations of Sukesh. Watch this report in this bulletin with Malika Malhotra.

Advertisement
Advertisement