यूपी से ऐसी वारदातों की तस्वीरें आ रही हैैं जो मजहबी एकता में पलीता लगा सकती हैै. लखनऊ मेें एक मंदिर मेें असामाजिक ताकतों ने हनुमानजी और शनि महाराज की प्रतिमाएं तोड दीं. उधर बरेली की एक मस्जिद मेें असामाजिक ताकतों ने बमबारी की धमकी वाला पोस्टर चिपका दिया. उधर यूपी के ही हरदोई में मस्जिद की दीवार पर भगवा रंग में जय श्रीराम लिखकर कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़नेे की कोशिश की है. देखें ये वीडियो.
A handwritten note pasted on a wall of Shahi Jama mosque in Bareilly threatened to bomb the mosque and kill Imam Khurshid Alam. Watch this video to know more.