देश में कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना के नए आंकड़ों के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 1 लाख 61 हजार 386 नए केस दर्ज किए गए हैं. कल की तुलना में नए मामलों में 3.4 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से 1733 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात ये है कि चौबीस घंटे में 2 लाख 81 हजार 109 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसका मतलब है कि कोरोना के नए मरीजों से ज्यादा तादाद ठीक हुए मरीजों की है. इससे एक्टिव केस में लंबे समय बाद गिरावट आई है. देखें 25 खबरों का ये एपिसोड.
According to fresh figures, 1 lakh 61 thousand 386 new cases of corona have been registered in the last twenty-four hours. In a day, 1733 people have died due to corona. It is a matter of relief that 2 lakh 81 thousand 109 patients have also been cured in 24 hours. Watch this episode of top 25 news.