scorecardresearch
 
Advertisement

Corona संकट पर PM Modi का मंथन, 'मिशन मोड' पर Vaccination के दिए निर्देश

Corona संकट पर PM Modi का मंथन, 'मिशन मोड' पर Vaccination के दिए निर्देश

देश में कोरोना विस्फोट के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने बच्चों की वैक्सीन ड्राइव को तेज करने के लिए कहा. पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं भी बढ़ाई जाएं. देश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार इतनी भयानक है कि जरा सी लापरवाही हुई तो मान के चलिए कि कोरोना संक्रमण होना तया है, लेकिन जरा सी भी लापरवाही न हो, इसलिए पीएम मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कोविड टास्क फोर्स और स्वास्थ्य के जानकारों के साथ एक समीक्षा बैठक की, इस बैठक में तय किया गया कि वैक्सीनेशन पर खासा जोर दिया जाएगा. इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जाए. देखें ये एपिसोड.

As new Covid variant Omicron continues to spread rapidly, Prime Minister Narendra Modi on Sunday chaired a virtual review meeting on the Covid-19 situation in the country. This meeting was held at a time when both the Delta and Omicron variants are fuelling a surge in cases of infection in parts of the country. PM instructed officials to ensure adequate health infrastructure at the district level and accelerate the vaccination drive for teenagers in “mission mode”. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement