scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs Case: 11 दिन से कानून के शिकंजे Aryan Khan, क्या आज मिलेगी जमानत?

Drugs Case: 11 दिन से कानून के शिकंजे Aryan Khan, क्या आज मिलेगी जमानत?

आर्यन खान ड्रग्स केस में आज फिर से मुंबई के NDPS सेशंस कोर्ट में सुनवाई हो रही है. आर्यन की जमानत की अर्जी पर एनसीबी ने अपना जवाब कोर्ट में दाखिल कर दिया है. अब दोनों पक्षों के वकीलों में इस पर बहस होनी है. आर्यन के लिए आज का दिन बेहद अहम है. वो 11 दिन से कानून के शिकंजे में हैं. इंतजार इस बात का है कि आज वो घर जाएंगे या फिर से जेल के दर पर लौटेंगे. एनसीबी ने इस केस में अब तक कई लोगों से पूछताछ की है लेकिन जिन दो लोगों का बयान अहम है, वो है शाहरूख खान के ड्राइवर और दूसरे बिल्डर-प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री. देखिए ये रिपोर्ट.

Hearing on Aryan Khan Drugs Case is continue in NDPS Sessions Court in Mumbai today. NCB has filed its reply in the court opposing Aryan's bail application. Shahrukh Khan's son is in jail for 11 days after NCB raided the cruise in Mumbai. After the hearing, will Aryan be granted bail and will walk out of jail? Watch.

Advertisement
Advertisement