दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी माहौल गर्म है. दिल्ली की हॉट सीट कालकाजी पर हाई प्रोफाइल नेता इस बार मैदान में हैं. AAP की ओर से खुद मुख्यमंत्री आतिशी, बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी पर दांव चला है, जबकि कांग्रेस ने अलका लांबा पर दांव चला है. इस VVIP सीट की जनता के मुद्दे क्या हैं, चुनाव को लेकर क्या है सियासी मूड? देखें 'ई-बाइक रिपोर्टर'.