दिल्ली चुनाव को लेकर धुआंधार सियासत हो रही है. आजतक के खास शो 'राजतिलक' में आज वीवीआईपी सीट कालकाजी की बात होगी. कालकाजी से दिल्ली की सीएम आतिशी चुनाव लड़ रही हैं और उनका मुकाबला बीजेपी के फायरब्रांड नेता रमेश बिधूड़ी से हैै, तो कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा भी चुनावी मैदान में हैं.