नई एक्साइज प़ॉलिसी पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी तरह घिर गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक्साइज पॉलिसी कोे लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की है. इसके बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर दबाव बना दिया है. बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया है. उधर बीजेपी के तमाम नेताओं ने एक सुर में केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया है. एलजी की सिफारिश वाले पत्र के मुताबिक शराब नीति में बदलाव से कई ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को फायदा मिला है. देखें ये वीडियो.
The Kejriwal versus Centre war has escalated. After Kejriwal's Singapore trip, this time the flashpoint is Delhi's LG call for a CBI probe into the Delhi Excise Policy, 2021-22 over alleged violations of rules and procedural lapses. Watch this video to know more.