scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के लिए आफत बनी कोरोना वायरस की थर्ड वेव! देखें रिपोर्ट

दिल्ली के लिए आफत बनी कोरोना वायरस की थर्ड वेव! देखें रिपोर्ट

दिल्ली में कोरोना की बढ़ती मार के बाद राजधानी में मिनी लॉकडाउन के आसार बन रहे हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें शादी समारोहों में लोगों की पहले संख्या 200 को कम कर 50 करने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही भीडभाड़ वाले बाजर को बंद करने का प्रस्ताव रखा गया है. हम आपको बता दें कि दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 99 नए केस आए. देखें वीडियो.

The Delhi government has rolled back its decision to allow the gathering of 200 people in marriage ceremonies in Delhi amid the increasing Covid-19 cases, restricting the number to 50 now. The decision has been taken in the wake of Delhi's increasing spike in Covid-19 cases. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement