दिल्ली में जस्टिस वर्मा के कथित कैश कांड में उनके घर के बाहर से जले नोटों के बंडल की तस्वीरें आई हैं. कैश कांड में सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट सार्वजनिक की है. CJI ने जस्टिस वर्मा के आवास परिसर में आग की घटना और फिर कैश कांड को लेकर ये जांच बिठाई है. देखें न्यूज बुलेटिन.