scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri demolition drive: बुलडोजर्स जहांगीरपुरी पहुंचने से कार्रवाई रुकने तक, जानें क्या कुछ हुआ

Jahangirpuri demolition drive: बुलडोजर्स जहांगीरपुरी पहुंचने से कार्रवाई रुकने तक, जानें क्या कुछ हुआ

दिल्ली के जहांगीरपुरी के दंगों के बाद एमसीडी ने इलाके में बीस-तीस साल से जारी अवैध निर्माण को लेकर तय किया कि सब पर बुलडोजर चलाया जाएगा. और फिर बुधवार सुबह एमसीडी के 9 बुलडोजर जहांगीरपुरी में उसी इलाके के अंदर पहुंच गये जहां 16 अप्रैल को दंगे हुए थे. हनुमान जयंती के दिन दंगों के हॉट-स्पॉट बने कुशल चौक को सुबह-सवेरे ही दिल्ली पुलिस के 400 जवानों ने घेर लिया. और फिर दंगा प्रभावित इलाके में एमसीडी का एक्शन शुरू हुआ. जिसमें एमसीडी के नौ बुलडोजरों ने मोर्चा संभाला. एमसीडी के बुलडोजरों ने तीन घंटे में करीब 12 अवैध दुकानों और मकानों को ध्वस्त कर दिया. देखें बुलडोजर्स के जहांगीरपुरी पहुंचने से कार्रवाई रुकने तक क्या कुछ हुआ.

Advertisement
Advertisement