scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi-Jahangirpuri Ground report: जहांगीरपुरी की गली-गली में तलाशी अभियान, महिला से इन्वेस्टिगेशन पर बवाल!

Delhi-Jahangirpuri Ground report: जहांगीरपुरी की गली-गली में तलाशी अभियान, महिला से इन्वेस्टिगेशन पर बवाल!

दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर से हालात बिगड़ते नजर आए. आज एक महिला से पुलिस की पूछताछ पर बवाल हो गया. दिल्ली का वही जहांगीरपुरी इलाका है जहां शनिवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा में पथराव के बाद हिंसा हुई थी. पुलिस इन्हीं इलाकों में मामलों की जांच कर रही है. अब तक इस केस में 23 लोग गिरफ्तार हुए हैं. आज ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सबूत के आधार पर ही कार्रवाई होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.

Fresh violence erupted in Delhi's Jahangirpuri on Monday. An incident of stone-pelting was reported in the area. This comes after a communal clash broke out in the area during a Hanuman Jayanti procession on Saturday evening. After a woman was taken away for interrogation in connection with Saturday's clash, around 50 women in the area began protesting and throwing stones in Delhi's Jahangirpuri on Monday. The woman detained by the police on Monday is the wife of accused Sonu, who allegedly opened fire during the clash. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement