scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi-Jahangirpuri Violence: किया पथराव, फूंकी गाड़ियां, पुलिस पर हमला... देखें जहांगीरपुरी में कैसे हुई हिंसा

Delhi-Jahangirpuri Violence: किया पथराव, फूंकी गाड़ियां, पुलिस पर हमला... देखें जहांगीरपुरी में कैसे हुई हिंसा

दिल्ली में हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में बवाल हो गया. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. इस घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात की है. गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से बात कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. पुलिस कमिश्नर ने दावा किया है कि हालात नियंत्रण में हैं. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने हालात नियंत्रण में होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना में संलिप्त उपद्रवी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. देखें ये एपिसोड.

Violence broke out during the Hanuman Jayanti procession in Delhi's Jahangir Puri area on Saturday, April 16. Several vehicles have been vandalized by miscreants and police personnel was injured in the incident. The injured have been admitted to Babu Jagjivan Ram Memorial Hospital. It has also been told that stones were pelted on the procession. The vehicles were put to fire. Delhi Police is on alert after the Jahangirpuri incident that happened in Delhi. The Commissioner of Delhi Police has instructed the police officers of all the districts to do patrolling. Watch this video.

Advertisement
Advertisement