scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में राशन योजना पर Kejriwal बनाम केंद्र सरकार, जारी है बयानबाजी

Delhi में राशन योजना पर Kejriwal बनाम केंद्र सरकार, जारी है बयानबाजी

राशन पर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की जंग तेज हो गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर 'घर-घर राशन' योजना को रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्लान के ठीक दो दिन पहले केंद्र सरकार ने इस योजना पर रोक दिया. दिल्ली के सीएम का आरोप है कि हमने केंद्र से पांच बार मंजूरी मांगी. केजरीवाल ने कहा कि बर्गर-पिज्जा की होम-डिलिवरी हो सकती है तो राशन की क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि राशन माफिया के तार काफी ऊपर तक है. बीजेपी ने केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार में देरी नहीं दिखाई. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि योजना रुकने से बड़ा स्कैम रुक गया. देखें ये एपिसोड.

The Aam Aadmi Party government in Delhi had on Saturday said the 'Ghar-Ghar Ration' scheme was stalled by the Centre even as all the concerns flagged earlier in March have been addressed. Addressing the press, Kejriwal said the Centre stalled the doorstep delivery of the ration scheme just two days before its implementation. BJP also attacked back on Kejriwal government on the issue. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement