Delhi Mundka Fire: दिल्ली के भीषण अग्निकांड में 27 लोगों की जानें चली गई और 12 लोग जख्मी हो गए. आग दिल्ली के मुंडका इलाके में एक चार मंजिला इमारत में लगी. बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर सीसीटीवी और राउटर बनाने वाली कंपनी का दफ्तर और गोदाम था. उसी में आग लगी थी. बिल्डिंग में एक ही सीढ़ी होने की वजह से ऊपरी मंजिल के लोग फंस गए जिससे जिंदगी का इतना ज्यादा नुकसान हो गया. बेशक आग लगना एक हादसा है लेकिन इस अग्निकांड को लेकर आजतक को जो एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है उसके मुताबिक मुंडका अग्निकांड में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हादसा नहीं बल्कि आपराधिक लापरवाही है. देखें वीडियो.
As many as 27 people were killed and 12 injured when a massive blaze ripped through a four-storey commercial building in Delhi's Mundka on Friday. Watch 25 horrifying Images of this accident.