दिल्ली में हुआ एक सनसनीखेज़ कत्ल सुर्खियों में है. पूरे पांच महीने के बाद कत्ल का ये मामला सामने आया. मुंबई की रहने वाली और एक कॉल सेंटर में काम करने वाली एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. और पुलिस ने रविवार को केस सुलझाने के बाद कत्ल का जो किस्सा सामने लाई तो पूरे शहर में सनसनी फैल गई क्योंकि जिस लड़की की हत्या की बात खुली है उसकी लाश के टुकड़े पूरे शहर में बिखरे बताए जा रहे हैं.
A sensational murder in Delhi is in the news. A case of the murder of a girl living in Mumbai and working in a call center has come to light. And after solving the case on Sunday, the story of the murder spread throughout the whole city. Watch the full story