Jahangirpuri Violence: दिल्ली की जामा मस्जिद और हौज काजी समेत कई स्थानों पर दिल्ली पुलिस की 'तीसरी आंख' ने निगहबानी शुरू कर दी है. रात में ऐसे तमाम स्थानों पर फोकस किया जा रहा है जो जहांगीरपुरी दंगे को देखते हुए संवेदनशील हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस अब कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पेट्रोलिंग के लिए अब रात में आसमान से भी निगहबानी शुरू कर दी गई है. जहांगीरपुरी और दिल्ली के अन्य संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगाह रखी जा रही है. देखें वीडियो.
After Jahangirpuri Violence now Delhi police is on high alert and monitoring suspected areas with the help of Drone cameras. Watch this video to know more.