scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Violence Update: दिल्ली में कैसे एक शख्स ने चलाई गोली! आजतक पर देखें दंगे के लाइव सबूत!

Delhi Violence Update: दिल्ली में कैसे एक शख्स ने चलाई गोली! आजतक पर देखें दंगे के लाइव सबूत!

जहांगीरपुरी में शनिवार शाम जो हुआ उसकी स्क्रिप्ट के वैसे को कई किरदार हैं, एक दर्जन से ज्यादा सलाखों के पीछे भी पहुंच गए हैं लेकिन दो किरदार ऐसे हैं, जिनका रोल दंगे की फिल्म में फिलहाल सबसे ज्यादा अहम दिख रहा है. दिल्ली पुलिस के पास हिंसा के करीब सौ वीडियो हैं, जिनकी मदद से एक-एक उस शख्स की पहचान बेनकाब की जा रही है जो दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने की साजिश में शामिल था. एक शख्स शोभायात्रा में फायरिंग कर रहा था. पिस्टल ताने इस शख्स का वीडियो सामने आया है. आजतक पर देखें हिंसक झड़प की एक्सक्लूसिव तस्वीरें.

After the Delhi Violence, some shocking videos from the violence have come out where a man is seen firing at the public. Police are investigating the matter. Around 100 videos of the incident are being investigated, through which the accused are being identified. Watch this episode for complete details.

Advertisement
Advertisement