scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Violence Video: दिल्ली में लहराई तलवार, हंगामें में नारेबाजी...क्या दंगा फैलाने की 'साजिश'?

Delhi Violence Video: दिल्ली में लहराई तलवार, हंगामें में नारेबाजी...क्या दंगा फैलाने की 'साजिश'?

दिल्ली में हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में बवाल हो गया. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. इस घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात की है. गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से बात कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. पुलिस कमिश्नर ने दावा किया है कि हालात नियंत्रण में हैं. वहीं, दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा पर लोगों को शांति बनाए रखने कहा है और कहा है कि दिल्ली में शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र की है. दिल्ली में हुए हंगामे के बाद तलवारे चलीं, नारेबाजी भी की गई. क्या ये दंगा फैलाने की 'साजिश'? देखें ये एपिसोड.

A clash erupted between two groups during the Hanuman Jayanti procession in Delhi's Jahangir Puri. The Delhi Police said that the situation is under control. Patrolling has increased in the area. He also asked citizens to not pay heed to the rumors and fake news on social media. What does the eyewitness of the clash have to say on this? Was it a planned conspiracy? Watch this episode.

Advertisement
Advertisement