scorecardresearch
 
Advertisement

Delta Plus की आहट ने बढ़ाई 12 राज्यों में घबराहट, देश में अब तक 51 मामले दर्ज

Delta Plus की आहट ने बढ़ाई 12 राज्यों में घबराहट, देश में अब तक 51 मामले दर्ज

कोरोना का डेल्टा वायरस यानि वो खौफ जो भारत में अप्रैल और मई के महीने में कहर बनकर टूटा था.अब भले ही हालात काबू में दिख रहे हों, लेकिन कोरोना का खतरा न सिर्फ अभी कायम है, बल्कि अब तो इसकी शक्ल और भी भयानक होने वाली है. ये खतरा है कोरोना वायरस में हुए नए बदलाव का जिसे कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट कहा जा रहा है. इसको लेकर देश में चिंता बढ़ती जा रही है. अभी तक कुल 51 मामले सामने आ चुके हैं, और 12 राज्यों तक इसकी घुसपैठ साबित हो चुकी है. चिंता की वजह ये है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट पिछले वेरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक है यानि और भी तेजी से फैलने वाला है, देखें ये एपिसोड.

Tension gripped India after an increase in the speed of Delta Plus. The state governments have become alert over this issue. The country is already grappling with the risk of covid-19 third wave on the other hand the Delta Plus variant of Corona has increased the panic. Total 51 cases have been registered in 12 states. The government has also expressed concern about this and it has been declared as a "variant of concern". Is the Delta Plus variant indicating the third wave of corona? Watch this episode.

Advertisement
Advertisement