दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से लगातार पूछताछ हो रही थी. रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को अरेस्ट किया गया है. सीबीआई ने सिसोदिया पर शराब घोटाले में आपराधिक साजिश के आरोप को लेकर गिरफ्तार किया है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए स्पेशल कवरेज.
Deputy CM Manish Sisodia was constantly being questioned in connection with the liquor scam in Delhi. Sisodia has been arrested after 8 hours of questioning on Sunday. The CBI has arrested Sisodia on charges of criminal conspiracy in the liquor scam. Watch special coverage with Anjana Om Kashyap.