Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा है कि कीव में करीब 900 शव मिले है. मरने वालों में से 95 फीसदी लोग रूसी फौज की गोलियों का शिकार हुए हैं. यूक्रेन का मानना है कि आने वाले दिनों में ये मंजर और मातमी हो सकता है. अपना शक्तिशाली युद्धपोत खोकर रूस बौखलाया हुआ है. इसे विश्व युद्ध का ट्रिगर माना जा रहा है. रूस ने अभी यूक्रेन के तमाम शहरों पर हमले तेज किए हैं. पहली बार लंबी दूरी की मिसाइल दागी डर है कि कहीं पुतिन का ये गुस्सा विश्व युद्ध का दरवाजा न खोल दे. देखें वीडियो.
The Russia-Ukraine war is entering Day 52 today, and nearly 5 million Ukrainians have fled the country. Watch this episode of war room to know more updates about Russia Ukraine War.