24 अक्टूबर को दिवाली है और 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लग रहा है. ये आंशिक सूर्यग्रहण होगा जिसमें सूरज के एक बड़े हिस्से को चांद ढक लेगा. इस सूर्यग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा. चूंकि ये सूर्यग्रहण दिवाली के ठीक बाद लग रहा है, इसलिए लोगों में इस ग्रहण को लेकर जबरदस्त उत्सुकता है. वैज्ञानिकों से लेकर ज्योतिष और धर्मशास्त्री इसकी व्याख्या करने में जुटे हैं. उनके अनुसार ग्रहण का हमारे जीवन पर कई प्रकार से असर पड़ता है. आप भी जानना चाहते होंगे कि इस बार दिवाली के बाद सूर्यग्रहण का ये संयोग कैसा है? इसका आपके जीवन पर क्या असर पड़ेगा? ऐसे तमाम सवालों के जवाब हम उन मेहमानों से जानेंगे जो इस कार्यक्रम में हमारे साथ जुड़ रहे हैं. नेहा बाथम के साथ देखिए ये विशेष कार्यक्रम.
Diwali is on 24th October and there is a solar eclipse on 25th October. This will be a partial solar eclipse in which the moon will cover a large part of the sun. This solar eclipse can be seen in India. Since this solar eclipse is happening right after Diwali, so people are very curious about this eclipse. From scientists to astrologers and theologians are busy interpreting it.