आज सुबह सुबह एक दिलदहलाने वाली खबर जापान से आई जहां पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को चुनाव के प्रचार के दौरान गोली मार दी गई. उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि शिंजो आबे के सीने में एक गोली लगी है, शिंजो आबे को तुरंत एयरलिफ्ट किया गया. जापान की समाचार एजेंसी NHK के मुताबिक जिस वक़्त शिंजो आबे को एयरलिफ्ट किया गया तब उनकी दिल की धड़कन बंद थी.सबसे हैरानी की बात ये है कि जिस वक़्त शिंजो आबे अपनी चुनावी सभा में भाषण दे रहे थे वहां भीड़ बहुत ज़्यादा नहीं थी. बावजूद इसके हमलावर उनके मंच के बेहद नज़दीक आ गया और उसने उस वक़्त उन पर गोली चलाई जब वो मंच पर भाषण दे रहे थे.