scorecardresearch
 
Advertisement

ED Attaches Sanjay Raut Property: पात्रा चॉल भूमि घोटाले में फंसे शिवसेना नेता संजय राउत, प्रॉपर्टी हुई कुर्क

ED Attaches Sanjay Raut Property: पात्रा चॉल भूमि घोटाले में फंसे शिवसेना नेता संजय राउत, प्रॉपर्टी हुई कुर्क

एक हजार करोड़ रुपए के चॉल लैंड स्कैम में आज महाराष्ट्र से बड़ी खबर आई है. शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी, संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क कर दिया है. महाराष्ट्र की राजनीति में संजय राउत एक बार फिर खबरों में हैं. पहले संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत की गिरफ्तारी हुई. अब प्रवर्तन निदेशालय ने जांच के बाद संजय राउत के परिवार से और उनके करीबी से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क कर दी है. कुल संपत्ति 11 करोड़ रुपए की बताई जा रही है. इसमें पालघर में प्रवीण राउत से जुड़ी संपत्ति करीब 9 करोड़ की है. जबकि 2 करोड़ की कीमत वाले दादर में फ्लैट और अलीबाग में प्लॉट के संजय राउत की पत्नी से जुड़े होने का आरोप है. संजय राउत भले इनकार करें लेकिन ईडी की जांच के मुताबिक आरोप है कि संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को 100 करोड़ रुपए HDIL से मिले थे. जिसमें से प्रवीण राउत ने 1 करोड़ 60 लाख रुपए अपनी पत्नी माधुरी को ट्रांसफर किए.

Sanjay Raut is once again in the news in Maharashtra politics. First, Praveen Raut, close to Sanjay Raut, was arrested. Now the Enforcement Directorate has attached properties worth crores of rupees related to Sanjay Raut's family and those close to him. The total assets are being said to be Rs 11 crore.

Advertisement
Advertisement