scorecardresearch
 
Advertisement

ED Raid in Kolkata: शिक्षक भर्ती घोटाला में ईडी का एक्शन जारी, गिरफ्तार हुए मंत्री पार्थ चटर्जी, देखें

ED Raid in Kolkata: शिक्षक भर्ती घोटाला में ईडी का एक्शन जारी, गिरफ्तार हुए मंत्री पार्थ चटर्जी, देखें

ED Raid in Kolkata: बंगाल में भर्ती घोटाला पर राजनीतिक भूचाल है. एक तरफ नोटों का अंबार मिल रहा है. जिस पर सियासत का ज्वार-भाटा उठ रहा हैं. ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्हें आज अदालत में पेश करने की तैयारी है. तो दूसरी तरफ दिल्ली में एक्साइज प़ॉलिसी पर केजरीवाल सरकार बुरी तरह घिर गई है. पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ईडी का तेज एक्शन जारी है. ममता सरकार में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनका इस वक्त मेडिकल चेकअप हो रहा है. थोडी देर बाद पार्थ चटर्जी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उधर अर्पिता मुखर्जी के घर पर नोटों की गिनती के लिए दो और काउंटिंग मशीन लाने की जरूरत पड़ गई है. देखें वीडियो.

Ed has arrested Minister Parth Chatterjee in a teacher admission fraud case. ED had found cash worth 20 crores from his partner Arpita, after which strong action is being taken. Watch this video.

Advertisement
Advertisement